January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर द्वारा 21 दिसंबर को होगा,उपयोगी वस्त्र एवं कंबल वितरण का आयोजन

लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर द्वारा 21 दिसंबर को होगा,उपयोगी वस्त्र एवं कंबल वितरण का आयोजन।

आज उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल जी के सरकारी आवास गीता पल्ली कोठी नंबर एक पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरा नगर संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी भैया जी के नेतृत्व में माननीय मंत्री जी से मिला।

इंदिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हम जरूरतमंद लोगों के लिए इस्तेमाल किए हुए कपड़े 21 दिसंबर 2025 दिन रविवार को मुंशी पुलिया चौराहे पर उपयोगी वस्त्र एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सभी पदाधिकारी के सहयोग से कर रहे हैं। इस आयोजन के लिए बतौर मुख्य अतिथि हमने उन्हें आमंत्रित किया जिसके लिए उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी, इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी, मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जायसवाल जी, ट्रांस गोमती अध्यक्ष शीलू जायसवाल जी, इंदिरा नगर के उप सचिव आशुतोष अवधवाल जी & सितांशु सोनकर जी & शराब व्यापारी मनीष जयसवाल जी मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed