January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गणतंत्र दिवस

लखनऊ: आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की महिला इकाई के द्वारा 77 में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया _101 प्रतिभाशाली बच्चों को खिलौने टेडी बेयर, पेंसिल जेल पेन ,चॉकलेट, टॉफी बिस्कुट, कुरकुरे ,फ्रूटी, समोसे, केले , लोअर टी-शर्ट एवं शूज इंदिरा नगर के पदाधिकारीयों के सहयोग से वितरण किए गए।

आज इंदिरा नगर के सुगमऊ क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की महिला इकाई के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर सुंदर नृत्य किया जिससे सभी दर्शन मोहित हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने कविताएं कहानी एवं देशभक्ति के गीतों को सुनाया, इससे सभी भाव विभोर हो गए।

सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी ने माल्यार्पण किया गया एवं इंदिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी एवं महिला इकाई की अध्यक्ष अल्पना गुप्ता मल्होत्रा जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष वेद राजवंश जी ,मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत जी ,महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी सर्राफ रहे।

महिला इकाई की अध्यक्ष श्री मति अल्पना गुप्ता मेहरोत्रा जी ,सचिव श्री मति शशि गिरी जी ,कार्यक्रम संयोजीका श्री मति पल्लवी सिंह जी & सभी महिला इकाई की सदस्याओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले दो हफ्ते से लगातार तैयारी की और जरूरतमंद 101 बच्चों को चिन्हित कर आज उन सभी के लिए किताबें खिलौने वस्त्र फल वितरण का कार्य किया।

सुंदर आयोजन की व्यवस्था के लिए इंदिरा नगर के संरक्षक एडवोकेट प्रीतम गुप्ता जी , सचिव शरद मेहरोत्रा जी ,उप सचिव आशुतोष अवधवाल जी, प्रतिबिंब गुप्ता जी , सितांशु सोनकर जी, सुगामऊ इकाई के अध्यक्ष यशपाल सिंह “थापा जी” , इंदिरा नगर के सम्मानित सदस्य हेल्थ कोच केतन गिरि जी ,भूतनाथ के हॉल सेल होजरी व्यापारी अशोक बचानी जी , इंदिरा नगर महासमिति के अध्यक्ष & संगठन के संरक्षक देवी शरण त्रिपाठी जी प्रदेश विधि सलाहकार हाई कोर्ट अधिवक्ता सुनिधि चौधरी जी के द्वारा वितरण किया गया।

अतिथि गणों में इंदिरा नगर के सचिव सुनील रावत जी, हरिहर नगर इकाई के अध्यक्ष पंकज नेगी जी, वार्ष्णेय समाज के अध्यक्ष इंद्रेश वार्ष्णेय जी, दीनदयाल नगर के सेवा भारती के प्रमुख (rss ) हाईकोर्ट एडवोकेट शोभित सक्सेना जी, सीतापुर इकाई के अध्यक्ष बजरंग सोनकर जी, फैजुल्लागंज से दीपक वर्मा जी, विद्या रतन जी , राजाजीपुरम से आए रवि अग्रवाल जी ,सुगामऊ के देवेंद्र लोधी जी विकास लोधी जी अमर सिंह जी आदि व्यापारी गण, अतिथिगण,महिलाएं सम्मानित बहिनें मौजूद रहे।

About The Author