November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लार्ड कृष्णा स्कूल प्रांगण सोगरिया में  छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया

Img 20240623 203124
  •  राष्ट्र पर्यावरण की रक्षा के लिए समय का दान करें….अशोक अहीर 

दिनांक -23 जून 24 य लार्ड कृष्णा स्कूल प्रांगण , सोगरिया में  छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर कोटा प्रवास पर आये विभाग कार्यवाह कोटा अशोक अहीर ने जीजाबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पुत्र छत्रपति शिवाजी के योगदान व वीर योद्धा तानाजी, बाजी प्रभु देशपांडे के बलिदान के प्रसंग पर बौद्धिक करते हुए सभी को राष्ट्र , कला संस्कृति पर्यावरण व भारतीय जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए नियमित समय दान देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे सेवा निवृत्त रेल अधिकारी दिनेश चन्द्र शर्मा ने मातृभूमि के लिए समर्पित होने की प्रेरणा दी

इस अवसर पर गुरु तेगबहादुर मिलन केंद्र प्रमुख श्री तारासिंह आदर्श सेवा समिति के श्री दैवा नंद बैरवा, श्री शरद चौधरी, समाज सेवी श्री देवेंद्र त्रिपाठी , कमलेश जी श्री शंकर सिंह, गो सेवक हरि प्रसाद बोलीवाल कला संस्कृति सेवी देवेंद्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन, बाल युवा उपस्थित थे।

About The Author