January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वीएसकेसी महाविद्यालय डाकपत्थर: एनसीसी कैडेट विशाल डोगरा के लिए हुआ सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

वीर शहीद केसरी चंद रा० स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर विशाल डोगरा के आरडीसी परेड कर्तव्य पथ दिल्ली में शामिल होने के उपलक्ष में एनसीसी विभाग द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल द्वारा की गई I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज से पूर्व मेजर संजय बिश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ राखी डिमरी उपस्थित रहे I

सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया I सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है कि विशाल डोगरा ने राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है I मुख्य अतिथि मेजर संजय विश्नोई द्वारा आरडीसी के महत्व पर प्रकाश डाला गया और छात्रों को विस्तार से इसकी जानकारी दी गई।

महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ राखी डिमरी द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए एनसीसी के समस्त कैडेटों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन ने कहा की विशाल द्वारा आरडीसी में प्रतिभाग करना महाविद्यालय के प्राध्यापकों,कर्मचारियों एवं समस्त छात्र /छात्राओं के लिए हर्ष का विषय है I

एनसीसी अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता ने कैडेट विशाल डोगरा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैडेट की मेहनत आने वाले समय में उसके सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करेगी I

इस अवसर पर पूर्व कैडेट ममता भट्ट, लक्ष्मण भट्ट, अभिषेक, नासिर एवं वर्तमान के सीनियर अंडर ऑफिसर गौरव,अंडर ऑफिसर अंकित, प्रिया, ज्योति, नीतू ,संचित, सूरज, प्रशांत सेमवाल इत्यादि कैडेट उपस्थित रहेI

About The Author