उत्तराखंड: नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले यूपी निवासी अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने यूपी के मऊ जिले से गिरफ्तार किया है। थल थाने में आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी युवक यूपी के मऊ जिले का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, थल थाना क्षेत्र के कचना गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो किसी अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल किए गये हैं। जिस वजह से वह अपमानित महसूस कर रहा है।
तहरीर के आधार पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी मोहम्मद अब्दुल्ला (21वर्ष) को यूपी के मऊ जिले से गिरफ्तार किया गया।


More Stories
हरिद्वार: शिव मंदिर सेक्टर 1 भेल में 57वीं श्री राम जानकी कथा के प्रथम दिवस कि कथा का शुभारम्भ
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार की छात्रा कु0 संतोषी का ऑल इंडिया योगासन प्रतियोगिता में चयन
राजकीय महाविद्यालय चकराता के डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी ‘शिक्षा शोध गौरव सम्मान-2025’ से सम्मानित