November 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हंस फाउंडेशन, चाका क्वीली मे लगायेगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

Img 20241025 Wa0121

डी पी उनियाल गजा नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका क्वीली मे आगामी 27 अक्टूबर को हंश फाउंडेशन हास्पिटल सतपुली पौड़ी की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहा है।

शिविर आयोजित करने मे सहयोगी गिरीश चंद्र बंठवाण ने बताया कि क्षेत्र के समस्त जन प्रतिनिधियों के अनुरोध पर ‘ मेला पंडाल स्थल चाका ‘ मे जनता की सुविधा के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

कहा कि हंश फाउंडेशन के संस्थापक परम पूज्य भोले जी महाराज एवं माता मंगला गरीबों की सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हैं।

बताया कि शिविर में मोतियाबिंद जांच, नजरी चश्मे, दवाईयां,आंखों की सुरक्षा सम्बन्धी निशुल्क जांच की जायेगी तथा आप्रेशन के लिए मरीजों को सतपुली पौड़ी अस्पताल में निशुल्क आने जाने की सुविधा मिलेगी।

गिरीश चंद्र बंठवाण पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जीतराम उनियाल अध्यक्ष व्यापार सभा, प्रधान मीनाक्षी उनियाल, मकान सिंह चौहान, अनिल कुमार, रमेश चन्द्र बंठवाण, शेर सिंह पयाल,सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने हंश फाउंडेशन हास्पिटल सतपुली पौड़ी का शिविर आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया है।

About The Author