December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज’ धनौरी की एनएसएस इकाई के अर्जुन ने किया प्रतिभाग

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिनांक 18.07. 2023 से 24.07.2023 तक इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर ,रेवाड़ी (हरियाणा) में आयोजित एक उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में ‘हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज’ धनौरी, हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्र इकाई) के स्वयंसेवी अर्जुन ने प्रतिभाग किया।

अर्जुन ने महाविद्यालय आकर शिविर की सभी गतिविधियों से अवगत कराया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन देवी ने अपना आशीर्वाद देकर प्रसन्नता जताई तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आदित्य गौतम द्वारा अर्जुन को आशीर्वाद दिया ।

उन्होंने भविष्य में पढ़ाई के साथ-साथ जीवन को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहित कुमार, छात्रा इकाई से डॉ दीपमाला कौशिक प्राध्यापकगणों मे डॉ योगेश कुमार, डॉ रविंद्र सैनी, डॉ तुषार बाजपेई, डॉ संदीप सिरोही, डॉ संजय कुमार डॉ ज्योति जोशी, डॉ जयदेव कुमार, डॉ मीणा नेगी, डॉ अंजू शर्मा, डॉ अंजू रानी, डॉ. ऐश्वर्या सिंह डॉ संध्या त्यागी, डॉ ऋतु विश्नोई, डॉ निशा, डॉ अंजलि गौड़ आदि ने उपस्थित रहे।

About The Author