हरिद्वार: आज अटल वाटिका अटल चौक के पास युवा कांग्रेस के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
इस अवसर पर झंडा फहराने की जिम्मेदारी श्रमिक नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजवीर चौहान जी ने संभाली। उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाकर और मार्गदर्शन प्रदान कर देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया।
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें रविराज चौहान, ताजियांन, राकेश चौहान, दुर्गेश शर्मा, मोहन राणा और बलराज चौधरी, संजय कुमार पूर्व पार्षद, नीरज गुप्ता, पुष्पेंद्र, मृत्युंजय पांडे वरिष्ठ नेता शामिल थे।
इसके अलावा विपिन चौहान, सतीश चौहान जी, सत्य प्रकाश दुबे प्रकाश शर्मा अमित यादव, सतबीर पाल जी, राकेश पाल, विपिन पाल, राकेश पांडे, दक्षेस, प्रवीन पांडे सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
इस आयोजन में हजारों की संख्या में आम लोग भी शामिल हुए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना कितनी प्रबल होती है।
यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में झंडा फहराने के साथ-साथ देशभक्ति के नारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, जब देश को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली थी। यह दिन देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का अवसर है।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन