हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में अस्पताल के नाम पर 45 लाख रुपए का लोन हड़पने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 14 फरवरी 2023 को राज सिंह पुत्र इलम चंद निवासी कृष्ण नगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार ने अजय शर्मा पुत्र पूरण चंद शर्मा निवासी कृष्ण नगर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
तहरीर में वादी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने उसके नाम से अस्पताल बनवाने के नाम पर पीएनबी बैंक से करीब 45 लाख का लोन स्वीकृत कराया और सारी रकम हड़प कर ली।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की,लेकिन आरोपी लगातार पुलिस से बचता चला आ रहा था।
बीते कल पुलिस को आरोपी के सहारनपुर मेे छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद एक टीम सहारनपुर भेजी गई और आरोपी अजय शर्मा पुत्र पूरण चंद शर्मा निवासी ग्राम खेड़ा मुगल थाना देवबंद जनपद हरिद्वार को हिरासत में लेकर हरिद्वार लेकर आईं। जहा आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


More Stories
व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनायी स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की जयंती
हरिद्वार: महाविद्यालय चुड़ियाला में स्व० श्री इंद्रमणि बडोनी के100वें जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित
हरिद्वार: किडजी स्कूल फेरूपुर में हुआ गैलरी वॉक कार्यक्रम का आयोजन