October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: आचार्य बालकृष्ण ने किया अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन का लोकार्पण

Img 20240918 Wa0008

आचार्य बालकृष्ण ने किया अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन का लोकार्पण

हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, केन्द्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी तथा बैंगलोर की प्रो.शिवानी ने पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल द्वारा संचालित पैथोलॉजी लैब में अत्याधुनिक रक्त जाँच मशीन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि के उद्देश्यों में रोगी हित सर्वाेपरि है। इसके लिए रोगियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि माइंडरे बीसी 760ऑटोमेटेड हेमॉटोलोजी एनालाइजर एक अत्याधुनिक जाँच मशीन है। जिसके माध्यम से कम्पलीट ब्लड काउंट तथा इएसआर की सटीक जानकारी बहुत कम समय में उपलब्ध हो सकेगी। यह शरीर के तरल पदार्थों की सटीक और विभेदक गणना करने में सहायक है। इसका लाभ एनिमिया,ल्यूकेमिया,थ्रोम्बोसाइ टोपेनिया, थ्रोम्बोसाइटोसिस, पैरासाइटिक डिजीज,रक्तविषाक्ता जनित संक्रामक रोग सेप्सिस इत्यादि के रोगियों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पतंजलि में जहां एक ओर योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा,पंचकर्म, षट्कर्म आदि प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों से रोगियों को आरोग्य प्रदान किया जाता है। वहीं पतंजलि के पास एनएबीएच मान्यता प्राप्त विश्व का सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हॉस्पिटल,एनएबीएल मान्यता प्राप्त विश्वस्तरीय पैथोलॉजी लैब,आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दंत चिकित्सा,नेत्र चिकित्सा व ई.एन.टी.चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र हैं।

साथ ही रेडियोलॉजी में एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा भी पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल में उपलब्ध है।

इस अवसर पर एम.डी.पैथोलॉजिस्ट डॉ.एस.रेनुका,मनोज कुमार सिंह,मनीष लखेड़ा,दिनेश पाली ,संजय कुमार,केतन तथा सोमदेव इत्यादि उपस्थित रहे।

About The Author