December 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: एचआरडीए ने अनाधिकृत कॉलोनी को किया ध्वस्त

हरिद्वार: कल बुधवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग पर दो व्यक्तियों द्वारा विकसित की जा रहीअनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया।

कटारपुर मार्ग पर सौरभ चौहान द्वारा लगभग 8-10 बीघा के क्षेत्रफल में और इसके साथ ही ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग पर भगवती विहार के पीछे स्थित लगभग 10 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर प्रतीक अग्रवाल द्वारा किये जा रहे अनधिकृत कॉलोनी के निर्माण के चलते नोटिस अनधिकृत निर्माण व विकास कार्य को बंद करने तथा कारण बताने के लिए नोटिस दिए गए थे।

बावजूद इसके नोटिस का कोई उत्तर नहीं दिया गया और न ही स्थल पर अनधिकृत रूप से किया जा रहे विकास कार्य को रोका गया |

आदेशों की अवहेलना करते हुए स्थल पर विकास कार्य जारी रखा गया। स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना रोके जाने के फलस्वरूप सचिव, हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के आदेश पर निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा मौके पर ध्वस्त किया गया।

About The Author