अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़: एक युवती ने अपनी पुरूष मित्र पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज करवाया है। मामला कनखल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक युवती का आरोप है कि विगत एक वर्ष से पथरी थाना क्षेत्र के गांव एक्कड़ निवासी मनीष पुत्र संदीप कुमार के साथ उसकी मित्रता थी। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे से प्रेम भी करते थे।
इसी दौरान युवक ने उसके साथ शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। आरोप है कि उसने शारीरिक संबंध बनाने से पूर्व अपने शादी के वादे को पूरा करने की बात कही। जिस कारण से मनीष नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं मनीष ने उसका फोन भी तोड़ दिया।
युवती ने कनखल थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। मुकद्मा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना