January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कांग्रेसी नेता ने अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ खोला मोर्चा

 

संजीव शर्मा,हरिद्वार:  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पत्रकार मनोज सैनी ने आर्यनगर, ज्वालापुर की गलियों में अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने एवं लोगों के आवागमन को बाधित करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।‌

उन्होंने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से कालोनी में गैरकानूनी लोहे के गैट और अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को लिखे पत्र के संदर्भ में मनोज सैनी ने बताया कि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की ओर सराहनीय और प्रशंसनीय पहल करते हुए नगर को अवैध कब्जों और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए गंभीर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आमजन को डीएम का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत करना चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने भी जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आर्य नगर की गलियों को अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।

मनोज सैनी ने कहा कि आर्यनगर ज्वालापुर, कालोनी की गलियों में दबंगों ने अवैध रूप से गेट लगाकर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं गली में दीवार खड़ी कर बहुमंजिला इमारत का भी निर्माण कर लिया है।‌ इसके चलते स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में आमजन को परेशानियों से निजात दिलाने एवं गली से अवैध कब्जा और अतिक्रमण को हटाने को लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है।‌

About The Author