January 23, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: गंगा में मिला युवक का शव, एकम्स कंपनी सिडकुल में करता था काम

हरिद्वारहै, 30-03-24: कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत पुल जटवाड़ा के डाम में एक युवक का शव गंगा में मिला।

जानकारी के अनुसार जिसकी पहचान कामेन्द्र कुमार 28 वर्ष पुत्र विपिन कुमार निवासी कुकड़ा इस्लामपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई।

वहीं उसके परिजनों द्वारा बताया गया है कि कामेन्द्र एकाम्स कंपनी सिडकुल में काम करता था तक़रीबन 3 वर्ष से हरिद्वार के रावली महदूद में रह रहा था।

वहीं जानकारी के अनुसार होली के दिन कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम घाट पर नहाते समय पैर फिसल गया, दोस्तों की काफी तलाश करने पर भी पता नहीं चल पाया, जिसकी सुचना पुलिस को दी गयी।

आज पुलिस ने SDRF की टीम की मदद से शव को गंगा से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About The Author