हरिद्वार: हरिद्वार में कनखल क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास आधी रात हुए एक सड़क हादसे में एक टैक्सी चालक की मौत हो गई।
टैक्सी को पीछे से किसी तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारी। जिससे वह डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। टैक्सी हरिद्वार की किसी ट्रैवल्स एजेंसी की बताई जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन का कुछ पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि टक्कर किसी बड़े वाहन ने मारी है।
हादसे के बाद आरोपी चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया होगा। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि पीछे से तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने पर टैक्सी डिवाइडर और बिजली के पोल से जा टकराई। कार में चालक की सुरक्षा के लिए लगे बैलून भी खुल गए। इसके बावजूद कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार