हरिद्वार: थाना बहादराबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार के ईमानी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था और एसएसपी ने उस पर 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था।
ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकद्मे की विवेचना बहादराबाद थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है।
आरोपी नईम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी-ग्राम दनियालपुर उर्फ नौजली थाना नागल जिला सहारनपुर उ.प्र. की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष एसआई अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, कांस्टेबल बलवंत व रोहित नौटियाल शामिल रहे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने डोर टू डोर जाकर वरिष्ठ नागरिको की कुशलता ली जानकारी, नौकरों का किया सत्यापन
आईएमए में 157वीं पासिंग आउट परेड की, थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने की समीक्षा
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का जयन्ती समारोह आयोजित