हरिद्वार: हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से युवक गिरकर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक का इलाज चल रहा है।
घायल युवक बिहार का बताया जा रहा है, जो मुजफ्फरपुर से लुधियाना के लिए यात्रा कर रहा था। घटना लक्सर रेलवे स्टेशन की है।
बता दें कि लक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 पर जयनगर अमृतसर ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो चलती ट्रेन में सवार होते समय 38 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आकर प्लेटफार्म से नीचे जा गिरा। आनन-फानन में गार्ड ने ट्रेन को रुकवाया।
मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने युवक को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती किया। जीआरपी एसआई बलबीर सिंह ने बताया कि हरेंद्र चौधरी पुत्र रामधनी चौधरी गांव गयासपुर थाना पारू जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है। वो मुजफ्फरपुर से लुधियाना के लिए यात्रा कर रहा था। लक्सर में कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरा और चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में वह नीचे गिरकर चोटिल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।


More Stories
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह ने अखंड ज्योति शताब्दी समारोह के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग