हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव में देर रात शादी में डीजे पर डांस करने के दौरान युवक के पेट में संदिग्ध हालत में गोली लग गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के माहीग्रान बंधा रोड निवासी शाहरुख गुरुवार को अपने साथियों के साथ कलियर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।
बताया जा रहा है कि देर रात डीजे पर डांस करने के दौरान संदिग्ध हालत में उसके पेट में गोली लग गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक को गोली लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। युवक को भगवानपुरा क्षेत्र स्थित आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युवक का इलाज चल रहा है।
अस्पताल में घायल युवक के आने के बाद भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची भगवानपुर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली ।
थाना भगवानपुर के उप निरीक्षक विपिन कुमार ने मोके पर पहुंचकर चिकित्सक से युवक के बारे में जानकारी ली है! उन्होंने बताया कि कलियर थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज