December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: तीर्थ नगरी की मर्यादा को ताक पर रख हाईवे पर अर्द्भनग्न हुड़दंग करते यात्रियों का विडियो वायरल

हरिद्वार:  हरिद्वार तीर्थ नगरी की मान मर्यादा को ताक पर रख आधी रात को चार युवकों ने हाइवे को ही होटल बना दिया, और देर रात्रि बिना कपड़े पहने सड़क पर ही हुड़दंग करने लगे।

वहां से गुजर रहे एक स्थानीय निवासी ने उनकी हरकते कैमरे में कैद कर लीं। बनाया गया विडियो कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार के पास गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के सामने फ्लाईओवर के पास का बताई जा रहा है।

बदलते दौर में हरिद्वार धर्मनगरी को भी कुछ लोगों ने मौज मस्ती का अड्डा बना दिया है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। ताजे मामले में दिल्ली हाइवे पर चार युवक नशे की धूत में सड़क पर मौज मस्ती कर रहे है। घटना जिस स्थान की बताई जा रही है वहां से महक कुछ दूरी पर ही पुलिस का बूथ भी बना है, जहां लोगों की 24 घंटे आवाजाही लगी रहती है, उसके बावजूद भी इन युवकों के हौसले इतने बुलंद है की ये युवक मौज मस्ती मग्न है।

सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन द्वारा हरिद्वार में रात के समय हाइवे पर किसी तरह की गस्त नहीं लगाई जाती है। जिसका फायदा इन नशेड़ियों को मिल रहा है। पुलिस को चुनौती देते हुए यह नशेड़ी जहां चाहे वहा अपनी मौज मस्ती शुरू कर देते।

वही घटना पर हरिद्वार एसपी सिटी स्वंत्रत कुमार ने बताया कि वीडियो आने के बाद ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई है, उन्होंने बताया कि वीडियो में देखा जा रहा है की चार युवक आधी रात को मौज मस्ती कर और नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं। जिसका तत्काल इन चार युवकों के खिलाफ गाड़ी नंबर से पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

About The Author