December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित

हरिद्वार: दिनांक 26 दिसंबर 2025 को धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस का आयोजन श्रद्धा, सम्मान एवं गरिमामय वातावरण में किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबज़ादों की अद्वितीय वीरता, साहस एवं बलिदान को स्मरण करना तथा छात्रों में देशभक्ति, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक जागरूकता का विकास करना था।

इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय अपराध एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन-जागरूकता रहा। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्लोगन प्रभावशाली, सारगर्भित एवं समाज को सकारात्मक संदेश देने वाले थे। चयनित स्लोगनों को कॉलेज परिसर में प्रदर्शित किया गया, जिससे सभी उपस्थित जन जागरूकता की भावना से प्रेरित हुए।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार महोदय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को साहस, सत्य और बलिदान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की सराहना की तथा संस्कृति समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर सचिव श्री आदेश सैनी जी ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को देशभक्ति, साहस एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में डॉ. अलका सैनी (शिक्षा शास्त्र विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा और बढ़ी। कार्यक्रम के अंत में संस्कृति समिति द्वारा सभी शिक्षकगण एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

यह कार्यक्रम संस्कृति समिति प्रभारी डॉ. करिश्मा तोमर के मार्गदर्शन एवं सह-प्रभारी डॉ. श्वेता के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. प्रीति राठौर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

संपूर्ण कार्यक्रम सफल, प्रेरणादायक एवं उद्देश्यपूर्ण रहा।

About The Author