हरिद्वार : धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति सचिव श्री आदेश कुमार सैनी जी द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) विजय कुमार जी एवं कॉलेज सचिव श्री आदेश कुमार सैनी जी द्वारा एनएसएस स्वयंसेवियों को ‘बी’ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्वयंसेवियों में विशेष उत्साह एवं गर्व का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधन समिति सचिव श्री आदेश कुमार सैनी जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत होती है। यदि युवा अनुशासन, सेवा-भाव एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, तो देश को नई दिशा मिल सकती है। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए निरंतर समाज सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) विजय कुमार जी ने प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने तथा युवाओं से राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ. अलका सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन एवं सेवा-भाव अपनाने की प्रेरणा देता है।
इसके अतिरिक्त डॉ. अंकुर नेहरा एवं डॉ. गौरव मिश्रा जी द्वारा भी राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युवाओं की भूमिका पर सारगर्भित व्याख्यान दिए गए, जिनसे विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन एवं सेवा-भाव अपनाने की प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा एवं आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस इकाई द्वारा किया गया। अंत में सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं स्वयंसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा राष्ट्र सेवा हेतु निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।


More Stories
श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका क्वीली का 13 से19 जनवरी तक होगा आयोजित
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन
हरिद्वार: विवेकानंद जयंती पर मर्म योग विज्ञान चिकित्सा शिविर संपन्न