हरिद्वार: कोतवाली रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद बाइकों में हरिद्वार, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर से चोरी की गई मोटरसाइकिलें शामिल हैं। रुड़की में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था ।
इसी के चलते 31 जुलाई की रात सोलानी पुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रुड़की सहित अन्य शहरों से बाइक चुराकर उन्हें बाग में छिपाते थे और फिर नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार (ग्राम कीरतपुर, शाहजहांपुर), नदीम (सफरपुर, रुड़की) और प्रदीप कुमार (मुण्डलाना, हरिद्वार) ने पूछताछ में बताया कि वे शौक पूरे करने के लिए बाइकों की चोरी करते थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड दिनेश है जो गोशाला में काम करता है, जबकि नदीम शटरिंग और प्रदीप खेती का कार्य करता है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 11 बाइकें बरामद की हैं, जिनमें कुछ पर पुराने नंबर प्लेट थे तो कुछ बिना नंबर के खड़ी की गई थीं। अधिकांश बाइक्स स्प्लेंडर मॉडल की हैं।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन