October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पुलिस ने दबोचा एक वाहन चोर, चोरी की मोटर साईकिल बरामद

Img 20240916 222843

हरिद्वार: दिनांक 16.09.2024 को कोतवाली रानीपुर पर श्री अंजय कुमार शर्मा पुत्र सी.बी. शर्मा निवासी एन 87 शिवालिक नगर थाना रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी स्कूटी एक्टिवा नं0 UK 08 AC 7262 को अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 15.09.2024 को सेक्टर-4 पीठ बाजार से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

घटना के अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सुरागरसी- पतारसी कर दौराने चैकिंग सुमननगर तिराहा से आरोपी सागर थापा पुत्र राजू थापा नि0 म0नं0 7 टिहरी विस्थापित कालोनी नवोदय नगर सिडकुल जिला हरिद्वार को पकडा गया।

उसके कब्जे से चोरी की गयी उक्त स्कूटी एक्टिवा बरामद की गयी।

नाम पता आरोपी –

1- सागर थापा पुत्र राजू थापा नि0 म0नं0 7 टिहरी विस्थापित कालोनी नवोदय नगर सिडकुल जिला हरिद्वार।

बरामदगी-

एक अदद स्कूटी एक्टिवा

पुलिस टीम-

1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक

2- उ0नि0 अमित नौटियाल,

3- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल,

4- कां0 780 जयदेव,

5- कां0 256 सुमन डोभाल,

About The Author