हरिद्वार: हरिद्वार जिला बार एसोसिएशन ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि चुनाव मई महीने में होने थे, लेकिन लोकसभा चुनावों की वजह से चुनावों में देरी हुई। अब चुनाव की तिथि और चुनाव अधिकारी घोषित कर दिए हैं।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हरिद्वार के चुनावों की घोषणा हो गई है। बार के वार्षिक चुनाव के लिए 27 अगस्त को नामांकन दाखिल होंगे और 30 अगस्त को मतदान किया जाएगा। जिला बार संघ की इसको लेकर आज बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया।
चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी राजेश राठौर, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी रविन्द्र सहगल, सहायक चुनाव अधिकारी योगेश शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी रियाजुल हसन, सहायक चुनाव अधिकारी अश्वनी सैनी, सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान, सहायक चुनाव अधिकारी मनीष हठवाल को बनाया गया है।
चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप