हरिद्वार: बीएचईएल नगर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस की उपस्थिति में भगत सिंह चौक के पास स्थित भभूतावाला बाग क्षेत्र से अवैध कब्जे हटा दिए।
इस दौरान अतिक्रमणकारियों को लिखित चेतावनी जारी की गई, साथ ही भेल की भूमि पर रखा गया एक खोखा जब्त कर रानीपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।
भेल की खाली जमीनों पर कब्जे के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन अब प्रबंधन अपनी संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर पहले से अधिक सतर्क हो गया है। इसी क्रम में भगत सिंह चौक के समीप स्थित भभूतावाला बाग में वर्षों से खंडहर बने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के आसपास अतिक्रमण और अवैध कब्जों की शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया।
नगर प्रशासक संजय पंवार के निर्देश पर विभागीय टीम ने रानीपुर कोतवाली पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा कब्जा करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, नगर प्रशासक संजय पंवार ने स्पष्ट किया कि भेल की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।


More Stories
हरिद्वार- विधान सभा चुनाव-2027 को लेकर कांग्रेस सेवादल ने किया बैठक का आयोजन
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 5100 कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का 31 दिसंबर तक होगा कंबल वितरण
गजा: वरदान संस्था के द्वारा चाका मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन