हरिद्वार: भगत सिंह चौक पर पिछले वर्षों की तरह इस बार फिर जल भराव से लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है।
हरिद्वार में देर रात से लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जल भराव की समस्या उत्पन हो गई है।
ज्वालापुर, कनखल समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं भगत सिंह चौक पर पिछले वर्षों की तरह एक बार फिर जल भराव की समस्या से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है।
विभागों के तमाम दावों व प्रयासों के बावजूद यहां के हालात नहीं सुधरे, हर वर्ष मानसून आते ही जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है। लेकिन इसका समाधान आज तक नहीं हो पाया।
वहीं मौसम विभाग ने हरिद्वार में दो दिनों तक भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने भी स्थानीय जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है।


More Stories
हरिद्वार: अलग- अलग थानों की कार्यवाही में कुल 48 ढोंगी बाबा हिरासत में
हरिद्वार: पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
टिहरी मे आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल (SIV) चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग