हरिद्वार: बीएचईएल हरिद्वार सेक्टर 2 में स्थित क्वार्टर में रसल वाइपर सांप निकलने से लोगों में दहशत फ़ैल गई। कल देर शाम भेल सेक्टर 2 के क्वार्टर में “रसल वाइपर” सांप, के इस तरह चूमने आने से लोग भयभीत गए।
सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सांप को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा, रेस्क्यू को आए व्यक्ति ने बताया कि आज उन्होंने और भी जगह से और सांप भी पकड़े हैं जिन्हें वह सुरक्षित जगह पर छोड़ दगे लि उन्होंने बताया कि यह रसल वाइपर सांप बहुत खतरनाक सांप है।
वीडियो में सांप क की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है जो और डरावना महसूस करा रही है।
उन्होंने आज घोड़ा पछाड़ सांप भी पड़ा हुआ है जिसे भी वह सुरक्षित जंगल में छोड़ेंगे ।
इन दिनों सांप निकलना आम बात हो गई है लेकिन लोगों को कहा जाता है कि सांप देखकर खुद पकड़ने की कोशिश ना करें यह खतरनाक हो सकता है ।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
बिजनौर: यूजीसी के विरोध में आए स्वर्ण समाज के कई संगठन, सौंपा ज्ञापन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन
स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑन लाइन गोष्ठी आयोजित