हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में मतदान हेतु 26 सितंबर 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया।
(सूचना) जिला निर्वाचन अधिकारी (पo) विनय शंकर पांडेय ने उत्तराखंड शासन की अधिसूचना संख्या-1068 दिनांक 09 सितम्बर, 2022 के क्रम में अवगत कराया है कि जनपद हरिद्वार के समस्त 06 विकास खण्डों के समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन एक चक्र में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान दिवस दिनांक 26 सितम्बर, 2022 (सोमवार) को जनपद हरिद्वार के समस्त शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों / वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों / कारीगरों / मजदूरों को मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है l
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगें।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित