हरिद्वार:हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाले अररिया,बिहार निवासी एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं, घटना के बाद से मदरसे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के हिदायतुल उलूम मदरसे का छात्र मोहम्मद इमाज (17) निवासी काशीवरी, जिला अररिया (बिहार) का शव बीते कल करीब ढाई बजे उसके कमरे में फंदे से लटका मिला।
मदरसे के मौलाना मोहम्मद राशिद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है।
छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय थत्युड में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का हुआ आयोजन
हरिद्वार: सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु विकास भवन में बैठक आयोजित
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन