December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मशीन पर काम करने के दौरान कर्मचारी की मौत, फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

हरिद्वार। एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी की मशीन पर काम करने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कर्मचारी काम करते समय घायल होते देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, मंगलौर कोतवाली के मकदुमपुर गांव में स्थित प्रीमेट प्लाइवुड फैक्ट्री में चौंदाहेड़ी निवासी 45 वर्षीय जनक पुत्र धर्म सिंह कार्यरत था।

बताया गया है कि जनक मशीन पर काम कर रहा था, तभी एक तेज़ी से उछलता हुआ प्लाई का टुकड़ा सीधे उसके चेहरे पर जा लगा। इससे जनक बेसुध होकर मौके पर ही गिर पड़ा।

साथियों ने तुरंत उसे रुड़की स्थित विनय विशाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में किसी भी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि न तो कर्मचारियों को हेलमेट दिए जाते हैं और न ही अन्य कोई सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उचित मुआवज़ा दिए जाने की मांग की।

सूचना पर मंगलौर, रुड़की गंगनहर और अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About The Author