हरिद्वार: पहाड़ों में हो रही भारी बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। हरिद्वार में गंगा उफान पर बह रही है। हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के करीब से बह रही है।
अभी गंगा का लेवल 293.30 मीटर है। गंगा का वार्निंग लेवल 294 मीटर है। गंगा के बढ़ते जल स्तर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी नजर बनाये हुए हैं।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ निमेष कुमार ने कहा कि पहाड़ों पर भारी वर्षा होने से गंगा का जलस्तर बढ़ा है। अभी गंगा 293.30 मीटर पर बह रही है। खतरे का निशान 294 मीटर है। अभी खतरे के निशान से गंगा नीचे है। उन्होंने कहा अभी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। जिसके कारण गंगा का स्तर अभी और बढ़ सकता है।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ निमेष कुमार ने कहाकि पहाड़ों पर बारिश हो रही है। जिसके कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। जिस पर नजर रखी जा रही है। बाढ़ चौकियों को सतर्क किया गया है। प्रशासन को हर पल की अपडेट दी जा रही है।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार