January 2, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: रानीपुर मोड़ के पास कार में लगी आग, फायर यूनिट ने किया आग पर काबू

हरिद्वार: आज दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को सिटी कंट्रोल रूम द्वारा फायर स्टेशन पर रानीपुर मोड़ के पास कार में आग लगने की सूचना दी, सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से दो फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची.

घटनास्थल पर पहुंच कर देखा की आग कार नंबर UK17B 4830 के इंजन में लगी थी, फायर यूनिट ने तुरंत मोटर फायर इंजन से होजरील का प्रयोग कर कार में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया, आग से कार के इंजन को जलने से क्षति हुई है। कार मालिक जे. सी. जैन पुत्र श्री रोशनलाल जैन निवासी मित्र वाटिका पुराना रानीपुर मोड़ मौके पर मौजूद थे।

 

फायर यूनिट:-

लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा

फायर सर्विस चालक संजय कैंतूरा

फायर सर्विस चालक राकेश नेगी

फायरमैन संतोष कण्डेरी, संदीप जोशी, मदनलाल

About The Author