हरिद्वार: रेलवे स्टेशन कैंपस में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हडकंप मच गया। युवक की हत्या की आशंका जताई गई है।
मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह जीआरपी गेट नंबर तीन के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची जीआरपी को वहां एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
युवक के सिर पर गहरा घाव था। मृतक के शव की शिनाख्त नहीं ही पाई। मृतक युवक के जेब से एक मिली एक पर्ची में रोजमर्रा का हिसाब लिखा हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक किसी होटल या ढाबे में कार्यरत रहा है। मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह ने अखंड ज्योति शताब्दी समारोह के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग