हरिद्वार, 30 दिसंबर 2025: समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट परियोजना “नन्हें दीपक” के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर कुनारी हरिद्वार में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को शीत ऋतु हेतु स्वेटर वितरित किए।
आज का यह कार्यक्रम पूर्व रोटेरियन स्वर्गीय श्री देवराज पाठक जी के जन्म स्मृति दिवस के उपलक्ष में रखा गया इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सर्दी से सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें नववर्ष में उत्साह, आत्मविश्वास एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित करना रहा।
यह कार्यक्रम रोटेरियन विनीश मेहता जी की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
रोटरी का विश्वास है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की बुनियादी आवश्यकताओं का ध्यान रखना भी उतना ही आवश्यक है। यह छोटा सा उपहार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उनके भविष्य के प्रति हमारे विश्वास का प्रतीक है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल के अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन श्री योगेन्द्र सिंह, पूर्व सहायक गवर्नर रोटेरियन श्री विनय कुमार, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन श्री अनिल दीवान रोटेरियन पंकज सचदेवा, रोटेरियन मानवेंदु पाठक क्लब सचिव रोटेरियन श्री जितेन्द्र नाथ व शिरोमणि पाठक उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार कुकरेजा ने सभी रोटेरियन का धन्यवाद किया और उपस्थित शिक्षकों ने रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि समाज के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित करते हैं।
उन्होंने भविष्य में भी विद्यालय में रोटरी क्लब के सहयोग से ऐसे सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की।


More Stories
हरिद्वार: निर्मल अखाड़े के संतों ने किया गुरू दशमेश के अदम्य शौर्य की गाथा पुस्तक के लेखकों को सम्मानित
31यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन
हरिद्वार: ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर में छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद, संचालक गिरफ्तार