हरिद्वार, 12 जनवरी : स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस पर निशुल्क मर्म योग विज्ञान चिकित्सा शिविर नन्दी ग्राम गैंडीखत्ता में संपन्न हो गया है। शिविर में हड्डी से संबंधित सभी रोगों व सेरिब्रल पालसी के 86 मरीजों का उपचार किया गया।
मृत्युंजय मिशन हरिद्वार के संयोजन में डाबर इंडिया लिमिटेड और ग्यूफिक हैल्थ केयर ने शिविर का आयोजन किया। शिविर में मरीजों के निशुल्क मर्म चिकित्सा के साथ ही निशुल्क दवा वितरित की गई और मरीजों के यूरिक एसिड, शुगर व बोन मैरो डेन्सिटी का भी निशुल्क परीक्षण किया गया।
स्वामी विवेकानंद और स्वामी निगमानंद महाराज को माल्यार्पण करने और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही शिविर का आयोजन किया गया। मृत्युंजय मिशन हरिद्वार के संस्थापक उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति डा.सुनील कुमार जोशी और श्री कृष्णायन देशी गौ रक्षा बायो सीएनजी प्लांट के मंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि
सबको स्वास्थ्य सुलभ कराने के उद्देश्य से मृत्युंजय मिशन हरिद्वार
देश विदेश में निशुल्क मर्म योग विज्ञान चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहा है। इसी श्रृंखला में नन्दीग्राम गैंडीखत्ता में अब प्रतिमाह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में ग्यूफिक हैल्थ केयर प्रतिनिधि विनय झा, डाबर इंडिया लिमिटेड के कमल थापा, गौरव सक्सेना, धनन्तरि हैल्थ केयर के राजेश कुमार वर्मा, पार्षद परमिन्दर गिल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन जी, डाक्टर यश पांडेय, डाक्टर योगेश पांडेय, कपिल शर्मा, श्री धूत पापेश्वर लिमिटेड से दिवाकर चौधरी, प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ राजीव जोगी, मुस्कान सामाजिक उत्थान समिति अध्यक्ष जगदीश कलौनी मौजूद रहे।


More Stories
श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका क्वीली का 13 से19 जनवरी तक होगा आयोजित
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित, एनएसएस स्वयंसेवियों को वितरित किए गए ‘बी’ प्रमाण पत्र
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन