December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सिडकुल में दवा कंपनी में फटा कंप्रेसर

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री का एक कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

गनीमत यह चल रहा था, जिस कारण अधिकतर कर्मचारी बाहर गए हुए थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाडि़यां और पुलिस पहुंची।

सिडकुल में मेट्रो अस्पताल के समीप सायनोकेम नामक एक दवा निर्माता कंपनी है, जहां कंपनी में शाम कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक के समय कर्मचारी एयर कंप्रेसर को बंद करना भूल गए, जिसके चलते उसमें अत्यधिक दबाव बन गया और कुछ ही देर में वह धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि इस कंप्रेसर के आसपास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

धमाके की आवाज सुनकर कंपनी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। इस हादसे में गनीमत यह रही कि धमाके के समय कोई कर्मचारी इसकी चपेट में नहीं आया। अगर यही धमाका वर्किंग टाइम में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल घटना की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है।

About The Author