हरिद्वार: हिंदू वाहिनी उत्तराखंड में किया संविधान निर्माता को नमन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण ।
आज 14 अप्रैल को हिंदू युवा वाहिनी उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार बस स्टैंड स्थित जिला अध्यक्ष कार्यालय में संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती के पावन अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें संगठन के पदाधिकारियों सहित समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
माल्यार्पण कार्यक्रम में उपस्थित हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सुमित भारद्वाज ने अपने संबोधन में बताया कि बाबा साहब द्वारा बनाया गया भारतीय संविधान दुनिया का सबसे खूबसूरत संविधान है। इसी संविधान की आधारशिला पर संपूर्ण भारत चलता है ।
आज के इस सामूहिक माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव लकी वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अभिनव कौशिक प्रदेश, मीडिया प्रभारी अमित वर्मा , जिला अध्यक्ष परमिन्दर पंडित ,जिला मीडिया प्रभारी हैरी, राजकुमार प्रिंस प्रदेश सचिव, प्रदेश मीडिया सलाहकार राजन राठौर, एडवोकेट रवि कुमार, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।


More Stories
न्यूरो सर्जन बनकर शुजालपुर मध्यप्रदेश का मान बढाने पर डॉ 0 आशुतोष के माता पिता का किया अभिनंदन
हक की आवाज़ और हिमालय का अस्तित्व: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए कोटद्वार में उठी गूँज
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित