January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने समाजसेवी डा.विशाल गर्ग को किया सम्मानित

  • आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 8 मई:  हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेगी ने हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए समाजसेवी डा.विशाल गर्ग को सम्मानित किया और हिंदी भाषा के प्रति जनजागरण व उत्थान के लिए चर्चा की।

इस अवसर पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हिंदी प्रोत्साहन समिति की प्रदेश इकाई हिंदी भाषा को बढावा देने के लिए सतत प्रयास कर रही है। इसके लिए संस्था साधुवाद की पात्र है। हम सभी को अपने दैनिक जीवन व दिनचर्या मे अधिक से अधिक हिंदी भाषा को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी आम आदमी की भाषा है और बच्चों को संस्कार देने का कार्य करती है।

हिंदी प्रोत्साहन समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा.पंकज कौशिक ने कहा कि हिंदी, भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है। जो हमें हमारे समृद्ध इतिहास, साहित्य और परंपराओं से जोड़ती है।

संस्था के प्रदेश महामंत्री कुलभूषण शर्मा व प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत नेगी ने कहा कि आमजन के सहयोग से सरकार द्वारा हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के प्रयासों को गति देने की दिशा मे कार्य किया जा सकता है।

About The Author