October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह

नवल टाइम्स न्यूज़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर नगर जिला देहरादून का प्रतिभा सम्मान समारोह  सरस्वती विद्या मंदिर नथुवावाला में संपन हुआ।

जिसके अंतर्गत रायपुर नगर के आसपास के 10 इंटर कॉलेजों के टॉप 5 विधार्थियो को सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में विधा मंदिर नथुवावाला के प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत जी, प्रदेश सहमंत्री ABVP ऋषभ रावत , जिला संयोजक अर्जुन नेगी ,नगर मंत्री रायपुर किरन कोठरी, छात्र महासंघ महासचिव उदित मौर्य, छात्र संघ उपाध्यक्ष वंशिका जवाड़ी, महानगर सहमंत्री साक्षी त्यागी , महानगर सहमंत्री अंकित पयाल,वंशिका पंवार, सागर चौधरी, ऊषा नकोटी, श्वेता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author