October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

आचार्य श्रीराम, गुरु अर्जुन देव एवं बिस्मिल जीवन पर बौद्धिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Img 20240616 Wa0003

नवल टाइम्स न्यूज़,16 जून 2024 : गुरु तेगबहादुर मिलन केंद्र कोटा के तत्वावधान में आचार्य श्रीराम शर्मा महाप्रयाण दिवस, गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस शहीद राम प्रसाद बिस्मिल जयंती पर गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी माला फाटक रोड में बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित हुआ प्रारंभ में महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया

 

Img 20240616 Wa0012

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार के बौद्धिक कर्ता देवेंद्र कुमार सक्सेना तबला वादक ने वेदमूर्ति तपोनिष्ठ आचार्य श्रीराम शर्मा जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए आचार्य श्रीराम की आंवल खेड़ा, मथुरा से शांतिकुंज हरिद्वार की विचार क्रांति अभियान यात्रा की प्रेरणादायक जानकारी दी।

सक्सेना ने बताया कि स्वतंत्रता आन्दोलन, व्यक्ति, परिवार, समाज निर्माण , गायत्री महामंत्र, यज्ञ, एकता समता, धर्म तंत्र से लोक शिक्षण, नारी जागरण, गायत्री के चौबीस महापुरशचरण, 3500 पुस्तकों का लेखन, आर्ष ग्रन्थों का सरल भाष्य ,धर्म और विज्ञान समन्वय, पर्यावरण भारतीय देव संस्कृति के प्रचार प्रसार में वेदमूर्ति तपोनिष्ठ आचार्य श्रीराम शर्मा जी का अमूल्य योगदान है। आज गायत्री परिवार के करोड़ों सदस्य विश्व में फैले हुए है।

दूसरे बौद्धिक कर्ता कमलेश कमल ने श्री गुरु अर्जुन देव जी एवं राम प्रसाद बिस्मिल के जीवन की मार्मिक प्रेरक घटनाओं पर प्रकाश डाला उन्होंने बिस्मिल के काकोरी कांड जिक्र करते हुए भारतीय संतो और शहीदों की परम्परा का महत्व बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सक डा 0 हेमंत सोनी ने की तानाजी नगर संघ चालक अनिल जी कार्यक्रम में तेगबहादुर मिलन केंद्र प्रमुख श्री तारासिंह तानाजी नगर अध्यक्ष श्री देवानंद बैरवा महात्मा गांधी कालोनी व गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी के बाल युवा प्रौढ एवं महिलाएं उपस्थित थे

बौद्धिक कार्यक्रम के समापन के बाद श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर पर आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ।

About The Author