आज दिनांक 17 फरवरी 2025 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में अर्थशास्त्र विभाग के विभागीय परिषद की ओर से बजट पर विस्तृत चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बजट पर चर्चा कार्यक्रम में बजट के मौलिक बातों के अलावा इसके उद्देश्य एवं अर्थव्यवस्था पर इसके पढ़ने वाले प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुरोध प्रभाकर ने केंद्रीय बजट 2025 के सम्बन्ध मे छात्र -छात्राओ को विस्तार से समझाया। छात्र-छात्राओं ने बजट से संबंधित अनेक पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को जानने का प्रयास किया ।
जिसके अंतर्गत बजट, मौद्रिक नीति, राजकोष नीति, सार्वजनिक आय व्यय, स्फीति आदि के संबंध में विभागाध्यक्ष द्वारा विस्तार पूर्वक समझाने का प्रयास किया गया। डॉ प्रभाकर ने बताया की इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में बजट के प्रति समझ विकसित करना तथा उन्हें बजट के प्रति जागरूक करना हैI
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया I