November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का हुआ आयोजन

पौखाल (टिहरी गढ़वाल): इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.आर. भद्री द्वारा नशा मुक्ति के बारे में बताया गया कि नशा मादक पदार्थों के उपयोग से शारीरिक, सामाजिक व मानसिक हानि कैसे होती है तथा नशा करने वाला व्यक्ति किस प्रकार कमाया हुआ धन को परिवार पर ना खर्च करके नशे पर खर्च करता है।

इसके उपरांत सभी शिक्षकों के साथ मिलकर सभी छात्र/छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति के स्लोगन बोलते हुए महाविद्यालय से रैली का आयोजन किया गया ।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में व्यापक नशे की बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करना और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। दुकानों आदि स्थानों पर जाकर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया की नशा करने वाले व्यक्ति का मानसिक शारीरिक व उसके परिवार तथा समाज पर क्या हानिकारक प्रभाव पड़ता है वह उसे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में लोगों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने नशा छोड़ो जीवन सवारों युवा शक्ति देश की ताकत है नशा नहीं,शिक्षा आदत है जैसे नारे लगातार लोगों को जागरूक किया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. अन्धरुति शाह राठी, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. बबीत, डॉ. पुष्पा, डॉ. गोविंद, श्री प्रकाश के साथ कार्यालय कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

About The Author