December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: डीएसपी की पत्नी की हत्या से मचा हड़कंप, बेटे पर हत्या का संदेह

Img 20231118 Wa0006

उत्तराखंड: राजधानी देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस के सीओ की पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पुलिस का कहना है कि सीओ के बेटे ने ही अपनी मां को सब्बल से वार कर मारा। पुलिस ने उसे किया गिरफ्तार कर लिया।

डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव की यह घटना है। यहां पर सीओ मलखान सिंह का मकान है। सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं।

उन्होंने अपनी पत्नी बबीता 55 वर्षीय को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए। इसके बाद मलखान सिंह खुद घर पर आ गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य ने भी हाथ की नस काटी हुई थी।

मलखाना सिंह को समझते देर न लगी कि उनके बेटे ने ही हत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आदित्य कुछ समय से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था, जिसका इलाज भी चल रहा है। घटना के बाद आरोपित ने अपने हाथ की नस भी काटी है, जिसे कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया है।

About The Author