November 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: देहरादून में गैंगवार को पुलिस ने किया नाकाम, छह बदमाश गिरफ्तार

Img 20241129 Wa0026

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो प्रतिद्वंद्वी गैंगों के बीच संभावित गैंगवार को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में दो गैंगों के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव चल रहा है और दोनों ही गुट बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना के आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने एसओजी और स्थानीय थानों की टीमों को अलर्ट कर दिया।

पुलिस ने बुधवार रात को एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों गैंगों के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, तीन तमंचे और छह कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आसिफ, ऋतिक, आकाश, कार्तिक, हिमांशु और विराट शामिल हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई देते हुए उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने समय रहते की कार्रवाई कर एक बड़े अपराध को होने से रोका है। इस कार्रवाई से शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

About The Author