November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: ब्रेक फेल होने से बस पलटी, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

उत्तराखंड : राज्य से एक और बड़ी खबर सामने आई है। थैलीसेंण–बैजरो से कोटद्वार की ओर जा रही बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, सभी यात्री सकुशल।

आप को बता दें कि आज थैलीसेंण बैजरो से कोटद्वार आ रही बस संख्या UK15PA 5252 फ्हतेपुर के निकट बीच सड़क में पलट गयी।

बताया जा रहा है बस के ब्रेक फेल होने के कारण गाड़ी पलटी गई। बस ड्राइवर की सूझबूझ से चालक ने बस को चट्टान की तरफ टक्करा दी ताकि बस खाई की ओर ना गिरे। जिस कारण ड्राइवर को हल्की-फुलकी चोट आई है।

ड्राइवर को कोटद्वार हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस के सड़क पर गिरने से यात्रियों की चीख पुकार निकल गई। सभी यात्री कुशल से हैं।

About The Author