January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: यहाँ आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Img 20240702 Wa0022

उत्तराखंड: राज्य में  विजीलेंस की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंह नगर अशोक मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

70 हजार में बिका आबकारी अधिकारी का ईमान, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोचा प्रदेश में भ्रष्टाचार ने इस कदर पैर पसार लिए हैं कि हर एक विभाग में कोई न कोई अधिकारी रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहा है।

विजीलेंस की टीम जिला आबकारी अधिकारी के घर को खंगालने के साथ-साथ उनकी संपत्तियों की जांच में भी जुट गई है। विजीलेंस की कार्रवाई से हडकंप मच गया है।

एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता एक शराब कारोबारी से अधिभार उठान के नाम पर एक प्रतिशत रिश्वत देने की मांग रहा रहा था। शिकायतकर्ता ने इस संबध में विजीलेंस से शिकायत की थी।

शराब कारोबारी ने जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को 30 हजार पहले दे दिए थे, जबकि 70 हजार की रकम देनी शेष थी।

बताया कि 70 हजार की रिश्वत देते हुए विजीलेंस टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को दबेाच लिया। बताया कि आरोपी को विजीलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

About The Author