उत्तराखंड : राज्य के जनपद पिथौरागढ़ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। गनीमत रही कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार पिथौगराढ़ में भूकंप के झटके सुबह 6.43 पर महसूस किए गए। भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई में आया था। इससे पहले भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है।

बता दें कि सोमवार को बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था, जबकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.2 मापी गई थी।

About The Author