उद्यम शुरू करना उतना कठिन कार्य नहीं: समाज सेवी राहुल अरोरा

नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक- 05/03/2024 : शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट, नैनीताल में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज उद्यमिता योजना कार्यशाला ईडीपी के ग्यारहवें दिवस में मुख्य अतिथि बेतालेश्वर सेवा समिती के अध्यक्ष समाज सेवी श्री राहुल अरोरा ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

उन्होंने बताया कि उद्यम शुरू करना उतना कठिन कार्य नहीं हैं l कठिन है तो शुरू किए गए कार्य में अंत तक बने रहना। हो सकता है कार्य के मध्य में अवरोध पैदा होंगे। किन्तु अपने संकल्प पर बने रहना ही सफ़ल उद्यमी की पहचान है।

उन्होंने बताया कि समूह में रहकर टीम भावना के साथ आप अपने कार्य को अपनी मंजिल तक पहुंचा सकते हैं। परिश्रम एवं समर्पण ही इसकी सफ़लता की कुंजी है।

विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता डॉ. दीप रिखाड़ी ने प्रतिभागियों को संस्कृत की एक सूक्ति के माध्यम से बताया कि उद्यम से ही मनोरथ प्राप्त किए जा सकते हैं। श्री राहुल अरोरा इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ईप्सिता सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्रति उनके सहयोग एवं समर्पण की प्रशंसा की, साथ ही कार्यशाला में पहुंचे सभी प्रतिभागियों के उत्साह एवं निरंतरता की प्रशंसा की।

मंच संचालन करते हुए डॉ.भुवन मठपाल ने सबका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में यूको बैंक के पूर्व अधिकारी श्री चारु चंद्र उप्रेती, जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी से श्री योगेश पांडेय, डॉ. दीपक, श्रीमती ममता पांडे, सुश्री गरीमा पांडेय, श्री भाष्कर पंत, डॉ.फरजाना अज़ीम, सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमादेवी, ललित मोहन, ऋचा पडियार, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, अर्जुन पिनारी, सुनील कुमार, देवेंद्र पुरी, प्रशांत खुल्बे, रश्मि भण्डारी, भावना, मनीषा, दीक्षा, प्रकाश चंद्र, चम्पा देवी, नीमा बोहरा, भास्कर, पूजा देवी, आदि छात्र- छात्राएं तथा प्रतिभागी मौजूद रहें।