एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रोफेसर ( डॉ )सुधा मलैया मैडम के संरक्षण में, श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, प्रोफेसर (डॉ.)पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ.प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में एकलव्य विश्वविद्यालय के हॉस्टल में गणेश उत्सव में दिनांक 23 सितम्बर 2023 को सभी छात्र-छात्राओं ने सुंदरकांड का पाठ पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ सम्पन्न किया।

इस कार्यक्रम में हॉस्टल के समस्त छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही। एकलव्य विश्वविद्यालय के हॉस्टल के बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति जो संस्कार दिए जा रहे हैं, वह अभिनन्दनीय हैं, वंदनीय हैं, व सराहनीय हैं।

IMG-20230926-WA0009

वहीं एकलव्य विश्वविद्यालय के कुछ असिस्टेंट प्रोफेसर नये उत्साह के साथ सामने आए हैं। – — एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रोफेसर ( डॉ )सुधा मलैया मेडम जी के पूर्ण संरक्षण में, कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पवन कुमार जैन एवं कुल सचिव( डॉ .)प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 24 /9/2023 को श्री विवेक शुक्ला के संयोजन से एवं डॉ उषा खंडेलवाल , डॉ एच एन तिवारी , डॉ धर्मेंद्र प्रजापति, श्री तपन साहू , श्री बिहारी लाल साहू , सत्येंद्र यादव , के सहयोग से एकलव्य विश्वविद्यालय के गणेश उत्सव में अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन से एक विशेष मार्गदर्शक प.पू. असित कॄष्ण गोस्वामी महाराज जी आए, जो देश विदेश में वैदिक ज्ञान और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करते है।

IMG-20230926-WA0008

उन्होंने बच्चों को जीवन में प्रसन्न रहने के तरीके बताए, जिस काम को करो उसमें एकाग्र हो जाओ, चाहे पढ़ाई हो ,चाहे नौकरी हो, चाहे प्रभु भक्ति हो , प्रसन्नता तब ही मिलती है। एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रोफेसर ( डॉ.)सुधा माल्या ने सभी बच्चों को संदेश दिया कि जीवन के हर कार्य को पूर्ण लगन, परिश्रम एवं श्रद्धा के साथ करने से हमारा निरंतर विकास होता है।

IMG-20230926-WA0005

एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.)पवन कुमार जैन ने बच्चों से कहा कि शिक्षा हमें अपने बड़ों से भी और अपने छोटों से भी मिल सकती है , यदि हमारे अंदर सीखने का गुण है ,तो हम अच्छी बातें कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं।

IMG_20230926_183912

डॉ. उषा खण्डेलवाल ने बच्चों को संदेश दिया कि जीवन में नैतिकता अपनाने से हम अपने साथ अपने सम्पर्क में आने वालों को भी एक सही राह दिखा सकेंगे , क्योंकि सार्थक उपदेश वाणी से नहीं आचरण से प्रस्तुत किया जाता है।

प्रोफेसर ( डॉ .)आर. सी जैन सर ने संदेश कि बच्चों में निरंतर आगे बढ़ने की प्रवृत्ति होना चाहिए | डॉ. एच. एन. तिवारी ने बच्चों से कहा कि जिस तरह इस उत्सव में पूर्ण लगन से कार्य कर रहे हो, अपनी पढ़ाई भी इसी लगन से करोगे तो सफलता निश्चित मिलेगी | श्री विवेक शुक्ला ने सभी बच्चों को सच्चाई एवं ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी।

डॉ. धर्मेन्द्र प्रजापति ने सभी बच्चों को मिलजुल करके कार्य करने की प्रेरणा दी। श्री तपन साहू ने बच्चों को कला के माध्यम से संदेश दिया कि हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने में कला एक सशक्त माध्यम है।

संपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में – श्री रोशन , डॉ. मनीषा दीक्षित , श्री बसंत , डॉ. धीरज नगर , डॉ. अभय सिंह,श्री विनय मिश्रा , डॉ. ज्योति , सतेन्द्र यादव, उमेश चौधरी ,छोटू कुशवाहा, बिहारी लाल साहू वीरू कुशवाहा , रोहित चौरसिया , आकाश अहिरवार , रिंटू शर्मा , भागीरथ कुशवाहा , वृंदावन कुशवाहा , आशीष पटेल, सचिन पटेल , पुष्पेंद , शेर सिंह , खुशी साहू , गायत्री, शैलजा राय, निकिता पटेल , ज्योति पटेल , कामिनी, सोनम प्रजापति , प्रिंसी बंडेला , साधना आदि प्रमुख रूप से  कार्यक्रमों।

अंत में इंजीनियरिंग विभाग के श्री विवेक शुक्ला जी ने सभी आए हुए अतिथियों का ,उपस्थित सभी परिजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम की संपूर्ण रिपोर्ट एकलव्य विश्वविद्यालय की प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान विभाग की डीन प्रोफेसर (डॉ.) उषा खंडेलवाल ने प्रेषित की।