कल दिनांक 29/09/2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता , रायपुर में एनएसयूआई परवादून जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी जी के नेतृत्व में मालदेवता एनएसयूआई इकाई ने महाविद्यालय में आ रही विभिन्न समस्याओं के ऊपर प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा जिसमें विभिन्न संकायों के परिणाम घोषित करने , एम०कॉम० व एम०ए० में विभन्न विषयों की सीटें लाने व समर्थ पोर्टल पर प्रवेश करवाने आदि विषय शामिल थे ।।
प्राचार्या व महाविद्यालय प्रशासन ने इन समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र निवारण करने का आश्वासन दिया है ।। इस मौके पर सक्षम यादव, शशांक सिंह, पवन मंडोली,मनीष रावत,नंदन गुनिया,अंकित कुमार,शेखर कुमार,आर्यन सेमवाल, जयदीप,सागर राठौर, साक्षी,कृतिका, हिमाद्री, भूमिका,राहुल नेगी आदि मौजूद रहे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।